Vishwakarma Puja 2021: विश्वकर्मा पूजा सामग्री | विश्वकर्मा पूजा में क्या सामान लगता है | Boldsky

2021-09-16 9

According to the Hindu calendar, Vishwakarma Puja is celebrated every year on September 17, Kanya Sankranti. According to religious belief, Lord Vishwakarma was born on this day. Lord Vishwakarma is considered to be the world's first engineer. It is said that all the capitals of ancient times were built by Lord Vishwakarma. In which Swarg Lok, Sone ki Lanka, Dwarka city and Hastinapur were also built by Lord Vishwakarma. Therefore, industries, factories and machines etc. are worshiped on the day of Vishwakarma Puja. This puja is important for people who are artists, craftsmen and traders. It is believed that worshiping Lord Vishwakarma leads to an increase in business. Worshiping Lord Vishwakarma is considered necessary and fruitful for a person who desires wealth and prosperity.

हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, कन्या संक्रांति के दिन मनायी जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है। कहा जाता है कि प्राचीनकाल की सभी राजधानियों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा जी ने ही किया था। जिनमें स्वर्ग लोक, सोने की लंका, द्वारिका नगरी और हस्थिनापुर भी भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही बनाये गए थे। इसलिए विश्वकर्मा पूजा के दिन उद्योगों, फैक्ट्रियों और मशीनों आदि की पूजा की जाती है। यह पूजा उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो कलाकार, शिल्पकार और व्यापारी होती हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में वृद्धि होती है। धन-धान्य और सुख-समृद्धि की अभिलाषा रखने वाले व्यक्ति के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना आवश्यक और फलदायी माना जाता है।

Videos similaires